BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए समान मैच फीस का किया ऐलान

BCCI: गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह ऐलान किया कि अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पुरूष क्रिकेट खिलाड़ियों के समान ही मैच फीस दी जाएगी। BCCI के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर शाह ने कहा, वादा किया था कि BCCI पुरूष और महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस में बराबरी लाएगा। यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है। अब BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल महिला क्रिकेटर्स को पुरुष टीम के खिलाड़ियों के बराबर फीस मिलेगी।
BCCI द्वारा किस मैच के लिए कितने रुपए खिलाड़ियों को दिए जाते हैं?
फिलहाल महिला क्रिकेट खिलाड़ी को टेस्ट मैच के लिए 4 लाख रुपये मिलते हैं। गौरतलब है नई व्यवस्था के तहत BCCI महिला क्रिकेटरों को हर टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और T20 के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस देगा। आपको बता दें BCCI ने यह ऐतिहासिक कदम क्रिकेट में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया है।

महिला क्रिकेट खिलाड़ी को समान फीस देने वाला सर्वप्रथम देश कौन है
आपको बता दें इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को समान मैच फीस देने वाला सर्वप्रथम देश बना था। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को समान मैच फीस देने वाला दूसरा देश बन चुका है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया भी लैगिंक असमानता को दूर करने की दिशा में कारगर काम कर रहा हैं।
READ MOREDU passing marks criteria 2022 for every candidate that you should definitely know about.
Jhalak Dikhhla jaa 10 Promo: Popular celeb Mr. Faisu sets stage on fire.
Delhi best cheap market like sarojini nagar part2 you should definitely know about.
Read more FOLLOW US ON