Grap In Delhi: दिल्ली एनसीआर में कल से Graded Action Response Plan ( Grap) का पहला चरण लागू कर दिया गया हैं। आपको बता दें Grap को 1 अक्टूबर से ही लागू कर दिया था। हालांकि यह भी पूर्वानुमान लगाया गया था कि एक हफ़्ते तक हवा का स्तर ख़राब होने के कोई आसार नही थे, परन्तु पूर्वानुमान से पहले ही बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 211 पर पहुँच गया।
प्रदूषण के ख़राब होने पर बुधवार देर शाम को सीएक्यूम (कमिशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) की सबकमिटी की Grap को लेकर पहली मीटिंग हुई, जिसमें Grap के पहले चरण को तुरंत प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में लागू कर दिया गया। इसके तहत अब 500 स्क्वॉयर मीटर से बड़े ऐसे निर्माण कार्य पर रोक रहेगी, जिन्होंने सरकारी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया।
गौरतलब है Grap का पहला चरण 5 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। आईआईटीएम पुणे के अनुसार प्रदूषण के और अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है। इसके बावजूद प्रदूषण को सामान्य स्तर पर लाने व बनाए रखने के लिए Grap के लिए पहला चरण लागू कर दिया गया है। दिल्ली एनसीआर में इसके तहत लगाए जा रहे सभी कदमों का अब सख्ती से पालन होगा। आपकों बता दें Grap के पहले चरण में 23 कदम उठाने के लिए विभिन्न एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
Grap In Delhi: प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या-क्या पाबंदियां होगी लागू।
बुधवार को दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगह एक्यूआई 200 के पार पहुँचा। दिल्ली में एक्यूआई 211 पर पहुँचा तो वहीं फरीदाबाद 196, गाजियाबाद 248, ग्रेटर नोएडा 234, गुरुग्राम 238, नोएडा 215 और पानीपत में एक्यूआई 221 पर पहुँचा। प्रदूषण स्तर बढ़ने से धूल को कम करने, निर्माण व मलबे से होने वाली धूल को रोकने के प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, खुली जगहों पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा, संबंधित सिविक एजेंसी कूड़े का निस्तारण बेहतर तरीके से करेंगी। सड़कों, लैंडफिल साइट आदि पर पानी का छिड़काव करना होगा, ट्रैफिक जाम वाली जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहेंगे, उधोगों में सिर्फ अप्रूव्ड फ्यूल का इस्तेमाल हो सकेगा, अतः पटाखों पर रोक रहेगी।
READ MORE: Grap In Delhi: दिल्ली एनसीआर में बुधवार से लागू हुआ Grap का पहला चरणDU passing marks criteria 2022 for every candidate that you should definitely know about.
Jhalak Dikhhla jaa 10 Promo: Popular celeb Mr. Faisu sets stage on fire.
Delhi best cheap market like sarojini nagar part2 you should definitely know about.
Read more: Grap In Delhi: दिल्ली एनसीआर में बुधवार से लागू हुआ Grap का पहला चरण FOLLOW US ON: Grap In Delhi: दिल्ली एनसीआर में बुधवार से लागू हुआ Grap का पहला चरण
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!