Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के पास आज शाम तक कॉलेज-कोर्स चुनने का आखिरी मौका हैं। इसके साथ दाखिले का पहला और दूसरा चरण समाप्त हो जाएगा। आपको बता दें डीयू में अब तक 2.15 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। छात्र 12 अक्टूबर आज शाम 4.59 बजे तक कॉलेज-कोर्स और रजिस्ट्रेशन फीस समेत अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
Delhi University:आरक्षित कैटेगरी छात्रों को भी आज शाम तक मौका
गौरतलब हैं आरक्षित कैटेगरी छात्रों को भी अपने सभी डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट अपलोड करने का आज 12 अक्टूबर शाम 4.59 तक आखिरी मौका दिया जाएगा। कॉलेज-कोर्स के कॉम्बिनेशन ऑटोमेटिक तरीके से लॉक हो जाएंगे। पहले और दूसरे फेज पूरा होने के बाद छात्रों को 13 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक फॉर्म सुधारने का मौका मिलेगा। छात्र अपना नाम, फ़ोटो, सिग्नेचर, जेंडर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैटेगरी नही बदल सकेंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है यदि छात्रों ने पहले फेज में स्पोर्ट्स, ईसीए समेत बाकी अतिरिक्त सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो उसकी भी इजाजत नहीं मिलेगी।
डीयू में एडमिशन लेने के लिए 14 अक्टूबर से शुरू होगा तीसरा फेज
डीयू में दाखिले के लिए 14 अक्टूबर से तीसरे फेज की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। आपको बता दें डीयू सीट अलॉट करने के लिए मॉक लिस्ट 14 अक्टूबर को जारी करेगा। इसके आधार पर छात्र 14 से 16 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स अपने कॉलेज- कोर्स की प्राथमिकता को बदल सकेंगे। पहली एलोकेशन लिस्ट 18 अक्टूबर शाम 5 बजे जारी होगी। इसके आधार पर 19 से 22 अक्टूबर तक दाखिले होंगे। दूसरी लिस्ट 30 अक्टूबर और तीसरी लिस्ट 10 नवंबर को जारी होगी। स्पॉट राउंड की सीटें 22 नवंबर को अलॉट होगी, जिसके आधार पर कॉलेज 25 नवंबर तक दाखिले देंगे।
READ MORE: Delhi University: छात्र आज शाम तक डीयू में चुन सकेंगे कॉलेज-कोर्सDU passing marks criteria 2022 for every candidate that you should definitely know about.
Jhalak Dikhhla jaa 10 Promo: Popular celeb Mr. Faisu sets stage on fire.
Delhi best cheap market like sarojini nagar part2 you should definitely know about.
Read more: Delhi University: छात्र आज शाम तक डीयू में चुन सकेंगे कॉलेज-कोर्स FOLLOW US ON: Delhi University: छात्र आज शाम तक डीयू में चुन सकेंगे कॉलेज-कोर्स
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?