सबसे बड़ा ब्लैक होल जेट धरती से करीब 9.30 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. यह हमारे पड़ोसी गैलेक्सी NGC2663 में मौजूद है.\
वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (Western Sydney University) के एस्ट्रोनॉमर्स ने अंतरिक्ष में सबसे बड़े ब्लैक होल जेट (Black Hole Jet) की खोज की है. यह जेट एक सिरे से दूसरे सिरे तक करोड़ों प्रकाश वर्ष लंबी है. यह एक ब्लैक होल (Black Hole) के बीच से निकल रही है. इसमें बहुत ज्यादा ऊर्जा है. इसमें से निकलने वाली ऊर्जा प्रकाश की गति से ब्रह्मांड (Universe) में दौड़ रही है. ब्लैक होल को अंतरिक्ष का शैतान कहा जाता है.
Black hole found in galaxy by scientist
सबसे बड़ा ब्लैक होल जेट धरती से करीब 9.30 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. यह हमारे पड़ोसी गैलेक्सी NGC2663 में मौजूद है. अगर हमारी गैलेक्सी एक घर होता तो NGC2663 पास का मोहल्ला माना जाता. अगर किसी सामान्य टेलिस्कोप से इसे देखेंगे तो यह एक आम अंडाकार गैलेक्सी है. इस गैलेक्सी में हमारी गैलेक्सी यानी मिल्की-वे से दस गुना ज्यादा तारे हैं.
Read more :- Tata Avinya 2022, New Electric SUV is all you need to know.