Justice DY Chandrachoor बने भारत के 50वें चीफ जस्टिस: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज 9 नवंबर 2022 को भारत के 50वें चीफ जस्टिस बन गए है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए शपथ दिलाई। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित की जगह अपना पद ग्रहण किया है। जस्टिस यूयू ललित ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 74 दिनों तक कार्य किया, जो 8 नवंबर को पूरा हो चुका है।
आपको बता दें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो साल तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर साल 10 नवंबर 2024 तक रहेंगें। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने विशिष्ट कार्यों के लिए जाने जाते है। वे धैर्य से सुनवाई करते है। कुछ दिन पहले जस्टिस चंद्रचूड़ ने लगातार 10 घंटे तक सुनवाई की थी। सुनवाई पूरी करते ही उन्होंने कहा भी था कि काम ही पूजा है।
Justice DY Chandrachoor ने सुनाए कई ऐतिहासिक फैसले
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी अध्यक्षता वाली पीठ के साथ कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए है। Termination of Pregnancy Act (MTP) के तहत विवाहित महिला को 24 हफ़्ते तक गर्भपात करवाने की अनुमति दी। रेप पीड़ित, दिव्यांग, नाबालिग को विशेष कैटिगरी में गर्भपात की इजाजत है। MTS क़ानून के तहत अविवाहित महिलाएं और विधवा महिलाएं गर्भावस्था के 20 हफ़्ते तक गर्भपात करवा सकती हैं। यदि जबरन यौन संबंध से पत्नी गर्भवती होती है, तो उसे गर्भपात का अधिकार होगा।
गौरतलब है जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने महिला अधिकारों को लेकर सेना व नेवी में परमानेंट कमीशन जैसे फैसले सुनाए, उन्होंने नोएडा एक्सप्रेस पर अवैध तरीके से बने ट्विन टावर को ढहाने का फैसला, अयोध्या का ऐतिहासिक फैसला, निजता के अधिकार, समलैंगिकता को अपराध यानी IPC की धारा 377 से बाहर करने, सबरीमाला में मंदिर में महिलाओं का प्रवेश जैसे ऐतिहासिक फैसले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा लिए गए।
READ MORE: Justice DY Chandrachoor become the 50th CJI: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने भारत के 50वें चीफ जस्टिसDU passing marks criteria 2022 for every candidate that you should definitely know about.
Jhalak Dikhhla jaa 10 Promo: Popular celeb Mr. Faisu sets stage on fire.
Delhi best cheap market like sarojini nagar part2 you should definitely know about.
Read more: Justice DY Chandrachoor become the 50th CJI: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने भारत के 50वें चीफ जस्टिस FOLLOW US ON: Justice DY Chandrachoor become the 50th CJI: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने भारत के 50वें चीफ जस्टिस